Wednesday, August 12, 2020

श्री कृष्ण जन्माष्टमी


Happy birthday krishna🎂🎂 Actually, some people may find it inaccurate wishing uh birthday cuz uh are the Almighty supreme truth 🙏which has no boundaries, no beginning and no end as well❤ But since a devotee is free to worship uh in any form... We all consider uh as our family member. Some as their brothee, some as God🌹some as laddu gopal i-e the baby krishna. All have their own forms to worship uh🙏🌺 But uh know of all the festivals all around the year.... This day janmashtami is my favorite😍 I love decorating uh, decorating ur place, cooking dishes for uh, singing bhajans for uh, worshipping uh... Nand k anand bhayo🙏सिर्फ नंद जी के ही नही सबके आनंद है कृष्णा आप जो मिले हम सबको 🌹कृष्ण नाम ही हर्ष जगा देता हैं तो कैसे कोई प्रसन्न ना हो 🌺 आपको देखते ही अनायास ही मन बोल उठता हैं... मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे 🌹🙏सच ये है की जगत के रिश्तों नातो ने बिछाया जाल माया का.... चली जाऊ मैं वृंदावन मेरा परिवार काफी हैं 🙏कन्हैया जो तुम हो तो सबकुछ हैं... जो तुम नही तो कुछ नही। आज सिर्फ वृंदावन के कान्हा की जन्माष्टमी नहीं....उस कृष्ण की भी हैं जिसने राधे संग मिलके प्रेम का सही अर्थ सारे संसार को समझाया.... उन वासुदेव की हैं जिन्होंने गीता ज्ञान देके सारे संसार का कल्याण किया 🙏🙏 उन गोविंद की हैं जिन्होंने भरी सभा में द्रौपदी की लाज बचाई.... और उस सनातन सत्य की हैं जो अकाट्य हैं। तुम्हें देखके कान्हा अनायास ही मन कहता हैं..... अधरं मदुरं अधरं मदुरं मथुरादीपति चरितम मदुरं 🙏🙏🙏 कहने को बहुत कुछ हैं किंतु तुम वो नहीं जो शब्दों में सिमट जाओ। तुम आदि हो अनंत हो..... पर मेरे लिए मेरे वही कृष्ण हो जिससे अपार प्रेम हैं सारे जग को 🌹🌹इसलिए प्रेम से बोलिये राधे राधे 🙏🙏

2 comments:

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search